Saturday, January 2, 2010

सुशासन बाबू की सरकार की साइट पर अराजकता

बिहार में आरटीआई और दूसरी चीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत करने वाली (वैसे यह भी हाथी का दांत साबित हुआ) नीतीश सरकार की वेबसाइट का क्या हाल है जो देश और दुनिया के लोगों की बिहार तक पहुंच का दरवाजा है, देखकर रोना आता है.
 
विधानसभा सदस्यों की सूची में जिला और विधानसभा सीटों का कोई मेल नहीं हैं. कोई सीट, किसी जिले में पड़ी हुई है. बेगूसराय जिले के नाम पर वैशाली की विधानसभा सीटें और उनके विधायकों के नाम दर्ज हैं तो बेगूसराय के विधायकों का नाम पश्चिम चंपारण के खाते में है. तमाम जिलों और उनकी विधानसभा सीटों के साथ गजब की खिचड़ी बना दी गई है.
 
सांसदों और विधान परिषद सदस्यों के बारे में बताने वाले पन्ने पुरानी हालत में पड़े हुए हैं. सुशासन बाबू की सरकार की साइट पर फैली अराजकता का मजा आप भी लीजिए.
 
अगर सुशासन बाबू को कुछ लिखना चाहते हैं तो cmbihar-bih@nic.in उनका मेल पता है.
 
विधायकों की सूची
 
विधान परिषद सदस्यों की सूची-
 
लोकसभा सांसदों की सूची-

No comments:

Post a Comment